Guest Teachers New Order : अतिथि शिक्षकों के लिए खबर, 30 April तक ली जाएगी सेवाएँ, DPI ने जारी किया आदेश

Admin
0
 Guest Teachers News : अतिथि शिक्षकों के लिए खबर, 30 April तक ली जाएगी सेवाएँ, DPI ने जारी किया आदेश  



शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रेल 2023 तक लिये जाने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश  (dpi.atithi@gmail.com) आदेश क्रमांक / IT / अतिथि शिक्षक / 2023 / 897 भोपाल, दिनांक 04-04-2023 इस प्रकार है -

संदर्भः सचालनालय के पत्र का/अति.शि. 2022-23320 दिनांक 13.07.2022

विद्यालयों में शिक्षकों की क्लिप्रशिक्षण अवकाश के कारण विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित न हो इसके लिए संचालनालय के संदर्भित निर्देशों के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालय में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये थे.

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में परीक्षा मूल्याकन तथा परीक्षाफल तैयार करने संबंधी कार्य 30 अप्रैल 2023 के पूर्व सम्पादित किए जाए। सत्र 2022-23 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों की सेवाए 30 अप्रैल 2023 तक ली जा सकेगी। उक्त निर्देशों के अनुसार ही सुनिश्चित की जाये।

DPI Order : अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 30 अप्रैल तक लेने के सम्बन्ध में आदेश 




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!