GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

Admin
0

अब हम आपको ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं अतः नीचे दी जा रही प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और अपना अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करें :-

STEP 1: अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको GFMS पोर्टल पर अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा ।




STEP 2: ध्यान रखें अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आधार eKyc का होना जरुरी है यदि आपने अभी तक ekyc नहीं किया है तो यहाँ से eKyc करें । eKyc करने के बाद अनुभव प्रमाण पत्र के लिए अपने अनुभव प्रमाण पत्र का दवा करें ।




STEP 3 : अपनी Guest ID ,जन्मतिथि,और जिस वर्ष का अनुभव क्लेम करना चाहते हैं वर्ष एंटर करते हुए View Honorarium Details of The Guest Faculty लिंक पर क्लिक करें | यदि आप Guest ID नहीं जानते हैं तो यहाँ क्लिक करें | साथ ही जितने वर्षों का कार्यानुभव आपको है उतने वर्षों का अलग अलग आपको क्लेम करना होगा




STEP 4: सफलता पूर्वक अनुभव प्रमाण पात्र का क्लेम करने के पश्चात अपने अनुभव प्रमाण पत्र के दावे का प्रिंट प्राप्त करें लिंक पर क्लिक करते हुए अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करें ।


STEP 5 : यहाँ पर वर्ष के अनुसार कार्यानुभव की जानकारी नीचे स्क्रीन पे दिखाई जाएगी आप यहाँ से अपना कार्यानुभव डाउनलोड कर प्रिंट करें तथा अपने संकुल प्राचार्य से वेरिफिकेशन कराएं |



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!