19 January 2022 Current Affairs in Hindi

Admin
0
1. हाल ही में किस राज्य में जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु

 2. हाल ही में नितिन गडकरी ने 8 सीटर व्हीकल के लिए कम से कम कितने एयर बैग अनिवार्य कर दिए हैं? 
Ans. 6

3. हाल ही में Mrs वर्ल्ड 2022 का खिताब किसने जीता है? 
Ans. सायलीन फोर्ड

4. हाल ही में सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है? 
Ans. असलान करत्सेव

5. हाल ही में किस राज्य के आर्ट्स एंड क्राफ्ट विलेज संगठन ने अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट अवार्ड जीता है ?
Ans. केरल

 6. हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा इंडीमीटेबल लॉन्च की है ?
Ans. अरुंधति भट्टाचार्य

7. हाल ही में ऊंटों के लिए दुनिया का पहला होटल किस देश में बनाया गया है?
Ans. सऊदी अरब

 8. 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कौन सी संस्था कर रही है? 
Ans. रेनबो फिल्म सोसाइटी

9. हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज कहां प्रदर्शित किया गया?
Ans. लोंगेवाला (जैसलमेर)

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मीराबाई चानू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है ? 
Ana. मणिपुर‌‌


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!