16 January 2022 Current Affairs in Hindi

Admin
0

प्रश्न 1. भारत की सबसे उम्रदराज मादा स्लॉथ भालू का किस राज्य में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में निधन हो गया है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश

प्रश्न 2. ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म RenewBuy ने हाल ही में किस एक्टर को 360-डिग्री उपभोक्ता विज्ञापन अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर - राजकुमार राव

 प्रश्न 3. इत्तिरा डेविस को हाल ही में किस फाइनेंस कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्रश्न 4. किस मीडिया कंपनी के मशहूर पत्रकार कमाल खान का हाल ही में निधन हो गया है ?
उत्तर - एनडीटीवी

 प्रश्न 5. किस आयोग ने हाल ही में खादी हस्तनिर्मित कागज की चप्पल लॉन्च की है ?
उत्तर - खादी और ग्रामोद्योग आयोग

 प्रश्न 6. हाल ही में कौन अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं है ?
उत्तर - माया एंजेलो

 प्रश्न 7. किस विशिष्ट संस्था ने हाल ही में “Global Economic Prospects” रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर - विश्व बैंक

 प्रश्न 8. अडानी समूह और हाल ही में किस देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता पोस्को ने भारत में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन समझौता किया है ?
उत्तर - दक्षिण कोरिया

 प्रश्न 9. आंध्र प्रदेश राज्य ने हाल ही में किस वेबसाइट को लॉन्च किया है ?
उत्तर - जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप वेबसाइट

 प्रश्न 10. वह राज्य जहाँ पहला खिलौना निर्माण कोपल टॉय क्लस्टर बनाये जाने की घोषणा की गई है ?
उत्तर - कर्नाटक

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!