Current Affairs In Hindi - 8 July 2021

Admin
0

(1) विश्व जूनोज दिवस कब मनाया जाता हैं ?

A) 04 जुलाई
B) 06 जुलाई
C) 05 जुलाई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 06 जुलाई

(2) किस ई कॉमर्स कंपनी ने कैश ऑन डिलीवरी भुगतान को डिजिटिलाइज करने के लिए phonepe के साथ साझेदारी की है ?

A) अमेज़न
B) myntra
C) फिल्पकार्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- फिल्पकार्ट

(3) किसने cowin ग्लोबल कॉन्क्लेव का उद्धघाटन किया है ?

A) रामनाथ कोविंद
B) नरेंद्र मोदी
C) डॉ हर्षवर्धन सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नरेंद्र मोदी

(4) किस राज्य में PMGKAY का चौथा चरण लागू किया जाएगा ?

A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) पश्चिम बंगाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पश्चिम बंगाल

(5) किस कंपनी के CEO ने इस्तीफा दिया है ?

A) फिल्पकार्ट
B) अमेज़न
C) इंफोसिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेज़न

(6) खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

A) मुकुल गोयल
B) सुधांशु मित्तल
C) एन वेणुधर रेड्डी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सुधांशु मित्तल

(7) किस हवाई अड्डे ने ऑपरेशन प्रवाह शुरू किया है ?

A) मुम्बई हवाई अड्डा
B) नई दिल्ली हवाई अड्डे
C) कोचीन हवाई अड्डा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कोचीन हवाईअड्डा

(8) 52 वा अन्तराष्ट्रीय फ़िल्म मोहत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

A) महाराष्ट्र
B) गोवा
C) असम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गोवा

(9) द फोर्थ लायन : एसेज़ फ़ॉर गोपालकृष्ण गांधी नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

A) वेणु माधव गोविंद
B) श्री नाथ राघवन
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उपयुक्त दोनों

(10) गोल्फ प्रिशक्षण अकादमी का सुभारम्ब किया गया है ?

A) भोपाल
B) श्री नगर
C) जयपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जयपुर

(11) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने राज्यो के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किये है ?

A) 07
B) 05
C) 08
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 08

(12) टोकयो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में मनप्रीत सिंह के साथ किसे भारतीय ध्वजवाहक बनाया गया है ?

A) दुति चंद
B) मैंरी कॉम
C) हिमा दास
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मैंरी कॉम

(13) किस मंत्रालय ने NIPUN भारत कार्यक्रम शुरू किया है ?

A) वित्त मंत्रालय
B) विदेश मंत्रालय
C) शिक्षा मंत्रलाय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शिक्षा मंत्रालय

(14) किसने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है ?

A) जसप्रीत बुमराह
B) जेम्स एंडरसन
C) कगिसो रबाडा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जेम्स एंडरसन

(15) फार्मूला 1 का ऑस्ट्रियन ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता है ?

A) वोल्टेरी बोट्स
B) लूईस हैमिलटन
C) मैक्स वस्ट्रपन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मैक्स वस्ट्रपन

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!