Current Affairs In Hindi - 7 July 2021

Admin
0

(1) अयमन बनाब दारॉहमान किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?

A) मोरोक्को
B) अल्जीरिया
C) सूडान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अल्जीरिया



(2) तीनो प्ररूपो में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर कौन बनी है ?

A) स्मृति मंधाना
B) हरमनप्रीत कोर
C) मिताली राज
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मिताली राज

(3) किसने मरुस्थलीकरण को करने और आजीविका प्रधान करने के लिए बोल्ड नामक परियोजना शुरू की है ?

A) नीति आयोग
B) खादी एवम ग्राममोद्योग आयोग
C) शिक्षा मंत्रलाय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- खादी एवम ग्राममोद्योग आयोग

(4) ” nathuram godse : the true story of gandhi assassin नामक पुस्तक लिखी है ?

A) सुषमा जैन
B) संजना महेस
C) धवल कुलकर्णी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- धवल कुलकर्णी

(5) राज कौशल जिनका हाल ही में निधन होगया है , वो कौन थे ?

A) लेखक
B) फ़िल्म निर्माता
C) गायक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- फ़िल्म निर्माता

(6) किस राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को एक महीने का अनिवार्य अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है ?

A) राजस्थान
B) असम
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- असम

(7) शर्बिया में सिल्वर लेक ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है ?

A) कार्तिक वेंकटरमन
B) सप्तऋषि राय
C) निहाल सरीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- निहाल सरीन

(8) कएन भट्टाचार्जी किस राज्य के नए लोकायुक्त बने है ?

A) महाराष्ट्र
B) त्रिपुरा
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- त्रिपुरा

(9) बगराम एयरबेस किस देश मे है ?

A) इटली
B) अफगानिस्तान
C) स्पेन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अफगानिस्तान

(10) NHSRCL के MD के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?

A) मुकुल गोयल
B) सतीश अग्निहोत्री
C) एन वेणुधर रेड्डी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सतीश अग्निहोत्री

(11) किस संगठन ने देश मे गेर लाभकारी अस्पताल मॉडल एक व्यापक अध्यन जारी किया है ?

A) FICCI
B) ASSOCHAM
C) नीति आयोग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नीति आयोग

(12) डिजिटल बैंकिंग सेवाओ को सशक्त बनाने के लिए एक्सिस बैंक ने किसके साथ साझेदारी की है ?

A) गूगल
B) AWS
C) फ़ेसबुक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- AWS

AMAZON WEB SERVICES

(13) किस राज्य सरकार ने 149 साल पुरानी दरबार मूव परम्परा खत्म की है ?

A) मिज़ोरम
B) मणिपुर
C) जम्मू कश्मीर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जम्मू कश्मीर

(14) वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?

A) 14 वे
B) 10 वे
C) 18 वे
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 10 वे

(15) किस राज्य ने मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना शुरू की है ?

A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!