Current Affairs In Hindi - 27 July 2021

Admin
0

(1) राष्ट्रपति भवन में किस बैंक की शाखा का उद्धघाटन किया गया है ?

A) PNB
B) SBI
C) BOB
D) इनमे से कोई नही

Ans :- SBI

(2) किस राज्य सरकार ने दलित बन्धु योजना शुरू की है ?

A) बिहार
B) झारखंड
C) तेलगाना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तेलंगाना

(3) किस देश ने जोगजोग नाम का खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित करने की घोषणा की है ?

A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) श्री लंका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बांग्लादेश

(4) किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने की घोषणा की है ?

A) तेलंगाना
B) तमिलनाडु
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(5) फ़क़ीर आलमगीर का निधन हुआ है वे कौन थे ?

A) लेखक
B) गायक
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गायक

(6) कोनसी भारतीय सेना के वॉइस एडमिरल विनय को UK द्वारा अलेक्सेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से समान्नित किये गए है ?

A) IAF
B) भारतीय नोसेना
C) थल सेना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारतीय नोसेना

(7) किस राज्य के कैबिनेट ने राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दी है ?

A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) मेघालय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मेघालय


(8) भारत किस देश के साथ इन्द्र 2021 सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगा ?

A) चीन
B) रूस
C) जापान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रूस

(9) किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय घोसित किया है ?

A) केरल
B) कर्नाटक
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(10) शिफ्टिंग ओरबीट्स : डिकोडिंग द ट्रैजेक्टरी ऑफ द इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

A) हरप्रीत सिंह
B) अमिताभ कांत
C) संदेश झींगेन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमिताभ कांत

(11) UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैंड के किस शहर को हटा दिया गया है ?

A) मैनचेस्टर
B) तमिलनाडु
C) लिवरपूल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लिवरपूल

(12) मध्यप्रदेश के ओरछा ओर किस शहर को UNESCO द्वारा अपनी ऐतिहासिक शहर लैंडस्कोप परियोजना के तहत चुना गया है ?

A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ग्वालियर

(13) शिलांग से ISBT का उद्धघाटन किसने किया है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) नितिन गडकरी
C) अमित शाह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमित शाह

(14) ” आजाद की शौर्य गाथा प्रदर्शनी ” का आयोजन कहा किया गया है ?

A) पुणे
B) नई दिल्ली
C) भोपाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नई दिल्ली

(15) किस बैंक ने HPCL के साथ सह ब्रांडेड सुपर सवेर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?

A) hdfc बैंक
B) एक्सिस बैंक
C) icici बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- icici बैंक


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!