Current Affairs In Hindi - 26 July 2021

Admin
0
(1) CBDT द्वारा आयकर दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 22 जुलाई
B) 24 जुलाई
C) 23 जुलाई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 24 जुलाई

(2) किस राज्य में जनजातीय उत्थान योजना के मसौदे कों मंजूरी दी गयी है ?
A) बिहार
B) झारखंड
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(3) दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज कहा खुला है ?
A) बीजिंग
B) एम्स्टर्डम
C) मास्को
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एम्स्टर्डम

(4) किस राज्य में 60 ℅ से अधिक आबादी ने कोविड 19 के खिलाफ एंटीबाडी विकसित करली है ?
A) हरियाणा
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तेलंगाना

(5) सतीश कालसेकर का निधन हुआ है वो कौन थे ?
A) लेखक
B) कवि
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कवि


 
(6) उत्तर प्रदेश के किस शहर में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी गयी है ?
A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) मथुरा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गोरखपुर

(7) किस राज्य सरकार ने डिजिटल साथी – बच्चों का सहारा फ़ोन हमारा योजना लॉन्च की है ?
A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हिमाचल प्रदेश

(8) टोक्यो ओलंपिक में मीरभाई चानू ने कोनसा पदक जीता है ?
A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रजत

(9) अविगना समूह ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तमिलनाडु

(10) AIFF महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया है ?
A) हरप्रीत सिंह
B) नगगोम बाला देवी
C) सन्देश झिंगन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नगगोम बाला देवी

(11) भारत की सबसे उम्रदराज़ छात्रा भगीरथी अम्मा का निधन हुआ है , वे किस राज्य की थी ?
A) तेलंगाना
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल

(12) IOA ने टोकयो ओलंपिक के प्रयोजक के रूप में किस से भागीदारी की है ?
A) टाटा
B) अडानी ग्रुप
C) रिलायंस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अडानी ग्रुप

(13) विश्व विश्वविधालय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
A) नरेन्द्र मोदी
B) अमित शाह
C) एम वैंकेया नायडू
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एम वैंकेया नायडू

(14) भारत की सबसे बड़ी Li – ion बैटरी कहा स्थापित की जायेगी ?
A) पुणे
B) ग्रेटर नोएडा
C) भोपाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ग्रेटर नोएडा

(15) टॉप 10 मोस्ट हैंडसम मेन 2021 की लिस्ट में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) जीन अकानिषि
B) इमरान अबास नकबी
C) प्रभास
D) इनमे से कोई नही

Ans :- प्रभास

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!