(1) किस देश ने सोशल मीडिया के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवाओ पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A) श्री लंका
B) बांग्लादेश
C) नेपाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बांग्लादेश
(2) किस राज्य सरकार ने संस्कृत विद्वानों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है ?
A) केरल
B) तेलंगाना
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हरियाणा
(3) किस देश ने S – 500 मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है ?
A) चीन
B) रूस
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रूस
(4) किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल रन शुरू किया है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तर प्रदेश
(5) एरियल हेनरी ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
A) सूडान
B) हैती
C) मोरोक्को
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हैती
(6) 44 डिजिटल ग्राम केंद्रों का उद्घाटन कहा किया गया है ?
A) पंजाब
B) जम्मू कश्मीर
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जम्मू कश्मीर
(7) किस देश ने 600 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलने वाली मेंग्लेव ट्रेन का अनावरण किया है ?
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- चीन
(8) भारत सरकार ने कब तक स्टैंड अप इंडिया योजना का विस्तार किया है ?
A) 2023
B) 2025
C) 2024
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 2025
(9) किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को सरकारी नोकरी का आसवशन दिया है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) असम
D) इनमे से कोई नही
Ans :- असम
(10) Riding free : my olympic journey नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A) प्रतीक मिश्रा
B) इम्तियाज अनीस
C) सीमा नंदा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इम्तियाज अनीस
(11) पेरुममूलं गाँव किस राज्य का पहला बुक विलेज बना है ?
A) तेलंगाना
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- केरल
(12) अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान उजेबीकिस्त और कोनसा देश क्वाड समूह स्थापित करने के लिए सहमत हुए है ?
A) सिंगापुर
B) अमेरिका
C) मालिसिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका
(13) किस IIT ने ऑक्सिजन राशनिंग उपकरण AMLEX विकसित किया है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT कानपुर
C) IIT रोपड़
D) इनमे से कोई नही
Ans :- IIT रोपड़
(14) IOC देश का पहला ग्रीन हायड्रोजन सयंत्र कहा स्थापित करेगा ?
A) कर्नाटक
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तर प्रदेश
(15) DRDO ने MPATGM का सफल परीक्षण कहा किया है ?
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) आन्ध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- आन्ध्र प्रदेश
