Current Affairs In Hindi - 20 July 2021

Admin
0

 (1) नेल्सन मंडेला अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 16 जुलाई
B) 18 जुलाई
C) 17 जुलाई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 18 जुलाई

(2) हरियाणा सरकार को किस शहर में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली है ?

A) गुड़गांव
B) फरीदाबाद
C) कुरुक्षेत्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कुरुक्षेत्र

(3) जम्मू राजमार्ग परियोजना के एक खण्ड का उदघाटन किसने किया है ?

A) रामनाथ कोविंद
B) मनोज सिन्हा
C) पीयूष गोयल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मनोज सिन्हा

(4) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना शुरू करने की घोषणा की है ?

A) केरल
B) तमिलनाडु
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(5) रिलायंस ने जस्ट डायल की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है ?

A) 45.86%
B) 40.95%
C) 49.45%
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 40.95 %

(6) अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के नए सीईओ कौन बने है ?

A) बेहनाद जन्दी
B) आरके जैन
C) अमृत सबरवाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आरके जैन

(7) मुख्य रूप से अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर केंद्रित C5 + 1 बैठक का समापन कहा हुआ है ?

A) रूस
B) फ्रांस
C) ऊजेबकिस्तान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ऊजेबकिस्तान

(8) बशर अल असद ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चौथी बार शपथ ली है ?

A) ईराक
B) सीरिया
C) ईरान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सीरिया

(9) हरेला त्यौहार कहा मनाया जाता है ?

A) केरल
B) कर्नाटक
C) उत्तरखंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(10) भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिकी श्रम विभाग का सालिसिटर नियुक्त किया गया है ?

A) प्रतीक्षा मिश्रा
B) सीमा नंदा
C) सर्मिष्ठा गर्ग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सीमा नंदा

(11) किस राज्य सरकार ने BCIC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(12) सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी कोन बने है ?

A) विराट कोहली
B) शिखर धवन
C) रोहित शर्मा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शिखर धवन

(13) AICTE ने कितनी क्षत्रिये भाषओं में BTECH की अनुमति दी है ?

A) 09
B) 06
C) 11
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 11

(14) किस राज्य ने उच्च न्यायालय का नाम बदला है ?

A) कर्नाटक
B) जम्मू कश्मीर
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जम्मू कश्मीर

(15) किसने बोलने वाला इमोजी लॉन्च किया है ?

A) ट्विटर
B) फेसबुक
C) व्हाट्सएप्प
D) इनमे से कोई नही

Ans :- फेसबुक

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!