Current Affairs In Hindi - 3 July 2021

Admin
0

 (1) अन्तराष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 28 जून
B) 30 जून
C) 29 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 30 जून

(2) राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक परीक्षण और अनुसंधान संस्थान के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

A) संजीव बनर्जी
B) विक्रम सेठी
C) उषा नटेसन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उषा नटेसन

(3) आइसियस तुकाराम जिसका नाम 26/11 के हीरो तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया किसकी एक प्रजाति है ?

A) मेंढक
B) मकड़ी
C) छिपकली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मकड़ी

(4) टोक्यो ओलिम्पिक खेलो के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक कोन बने है ?

A) वीर धवल खड़े
B) संदीप सेजवाल
C) साजन प्रकाश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- साजन प्रकाश

(5) किसने जापान का ” फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार जीता है ?

A) कौशिक बसु
B) पी साईनाथ
C) मिनेश शाह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पी साईनाथ

(6) विश्व बैंक ने किस राज्य को प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ के लिए 125 मिलियन डॉलर की मदद दी है ?

A) राजस्थान
B) केरल
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल

(7) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के किस गाँव का दौर किया है ?

A) सम्भलपुर
B) अम्बरपुर
C) प्रोंख
D) इनमे से कोई नही

Ans :- प्रोंख

(8) IFUNA के नए चेयरपर्सन कोन बने है ?

A) प्रवीण सिन्हा
B) शम्भू नाथ
C) आर के सभरवाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शम्बू नाथ

(9) किस केंद्र शाशित प्रदेश के उपराज्यपाल ने हौसला कार्यक्रम शुरू किया है ?

A) लदाख
B) जम्मू कश्मीर
C) चंडीगढ़
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जम्मू कश्मीर

(10) डोप प्रतिबंध पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है ?

A) शैफाली वर्मा
B) अंशुला राव
C) हरमनप्रीत कोर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अंशुला राव

(11) टी 20 विश्वकप का आयोजन भारत के बजया किस देश मे किया जाएगा ?

A) न्यूज़ीलैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) UAE
D) इनमे से कोई नही

Ans :- UAE

(12) स्पेनिश प्रिंसेस ऑफ ऑस्त्रीयस लिटरेचर अवार्ड किसे दिया गया है ?

A) मयूरियल बरबेरी
B) इमेनुअल केरेर
C) पैट्रिक मोदियानो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इमेनुअल केरेर

(13) किसने एनोमलीज़ इन एंड जस्टिस नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?

A) रवि चन्द्र
B) MN नरवणे
C) NV रमना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- NV रमना

(14) किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जल विद्युत बांध बनाया है ?

A) जापान
B) चीन
C) श्री लंका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चीन

(15) झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने किस शहर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का निर्माण लिया है ?

A) जमेशदपुर
B) देवघर
C) बोकारो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बोकारो

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!