Current Affairs In Hindi - 1 July 2021

Admin
0

 (1) राष्ट्रीय सांख्यकी दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 27 जून
B) 29 जून
C) 28 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 29 जून

(2) भारत के पहले जैव विविधता उद्यान भारत वाटिका का उद्धघाटन कहा किया गया है ?

A) बिहार
B) पंजाब
C) उत्तराखंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(3) किस शहर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए फेस स्कैनर का उपयोग किया जाएगा ?

A) बीजिंग
B) अबू धाभी
C) पेरिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अबू धाभी

(4) कोनसा देश अंतरष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है ?

A) इटली
B) फ़िनलैंड
C) ग्रीस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ग्रीस

(5) policymaker jlurnal : from new delhi to washington dc नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

A) अमित मिश्रा
B) कौशिक बसु
C) मिनेश शाह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कौशिक बसु

(6) किस राज्य सरकार ने जोग जलप्रपात के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है ?

A) राजस्थान
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(7) किस देश के विराचे नेशनल पार्क में गम्भीर रूप से लुप्तप्राय भोकने वाले हिरण को देखा गया है ?

A) ब्राज़ील
B) वियतनाम
C) कंबोडिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कंबोडिया

(8) cbi के न्यू विशेष निदेशक कौन बने है ?

A) विजय मित्तल
B) प्रवीन सिन्हा
C) आर के सभरवाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- प्रवीण सिन्हा

(9) कौनसे कंपनी नया स्वच्छ ऊर्जा कारोबार बनाने के लिए अगले तीन साल में 75000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ?

A) टाटा
B) रिलायंस
C) महिंद्रा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रिलांयस

(10) किस कंपनी ने जेरेमी केशर को भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है ?

A) whatsapp
B) twitter
C) facebook
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ट्विटर

(11) किस सरकार ने पी सहदेवन की अध्यक्षता में मछुवारों की देखभाल के लिए समिति का गठन किया है ?

A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल

(12) येलोस्टोन नेशनल पार्क ग्लोबल बर्मिंग के कारण खतरे में है , यह किस देश मे स्थित है ?

A) जापान
B) अमेरिका
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका

(13) ISSF शूटिंग विश्वकप में राही सरनोबत ने कोनसा पदक जीता है ?

A) रजत
B) कांस्य
C) स्वर्ण
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्वर्ण

(14) किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है ?

A) स्वीडन
B) जापान
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्वीडन

(15) किस देश को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है ?

A) इंडोनेशिया
B) मलेशिया
C) फिलपिंस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- फिलपिंस

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!