Current Affairs In Hindi - 29 Jun 2021

Admin
0

(1) अंतरास्ट्रीय MSME दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 25 जून
B) 27 जून
C) 26 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 27 जून

(2) रेबीज़ मुक्त होने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) गोवा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गोवा

(3) नशामुक्त भारत अभियान की वेबसाइट किसने लॉन्च की है ?

A) डॉ हर्षवर्धन सिंह
B) थावर चंद गहलोत
C) एस जयशंकर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- थावरचंद गहलोत

(4) वैश्विक शांति सूचकांक में कोनसा देश शिर्ष पर रहा है ?

A) भूटान
B) नेपाल
C) आइसलैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आइसलैंड

(5) किस देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन बना ली है ?

A) रूस
B) अमेरिका
C) चीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका

(6) स्टार्टअप परिस्थतिक तंत्र को मजबूत बनाने के लिए किस राज्य ने uk के साथ समझौता किया है ?

A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- महाराष्ट्र

(7) मेसेजिंग एप्पलीकेशन wicker का अधिग्रहण किसने किया है ?

A) फेसबुक
B) ट्विटर
C) aws
D) इनमे से कोई नही

Ans :- aws

(8) अहमदाबाद में जेन गार्डन का उदघाटन किसने किया है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) विजय रूपानी
C) आचार्य देवव्रत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नरेंद्र मोदी

(9) कौनसा देश मलेशिया को छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम आयल निर्यातक बना है ?

A) ईरान
B) इंडोनेशिया
C) सऊदी अरब
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इंडोनेशिया

(10) सौरभ चौधरी ने ISSF विश्वकप में कोनसा पदक जीता है ?

A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कांस्य

(11) सत्येन वेध को किस राज्य के हाइकोर्ट का अपर न्यायाधीश नियुक्त किया है ?

A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हिमाचल प्रदेश

(12) अर्टन कैपिटल इंडेक्स में कौन शिर्ष पर रहा है ?

A) अमेरिका
B) जर्मनी
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जर्मनी

(13) फ़िनलैंड में कुओर्टन खेलो में नीरज चोपड़ा ने कोनसा पदक जीता है ?

A) रजत
B) स्वर्ण
C) कांस्य
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कांस्य

(14) प्रदीप सिंह टिवाणा किस देश मे जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने है ?

A) नेपाल
B) ऑस्ट्रेलिया
C) श्री लंका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ऑस्ट्रेलिया

(15) किस राज्य सरकार ने टोकयो ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ?

A) हरियाणा
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तमिलनाडु

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!