Current Affairs In Hindi - 27 Jun 2021

Admin
0

(1) DRDO ने कहां सबसोनिक क्रूज़ मिसाइल निर्बय का सफल परीक्षण किया है ?

A) राजस्थान
B) ओडिशा
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(2) किसने बिल & मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दिया है ?

A) बिल गेट्स
B) मिलिंडा गेट्स
C) वारेन बफेट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वारेन बफेट

(3) द स्टार्ट अप वाइफ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

A) चित्रा बनर्जी
B) तहमीमा अमन
C) चेतन चौहान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तहमीमा अमन

(4) पेरू में आयोजित पैरा वर्ल्डकप निशाने बाज़ी स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?

A) स्वेता
B) अवनी लेखरा
C) रुबीना फ्रांसीसी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रुबीना फ्रांसीसी

(5) जनजातीय मामलो के मंत्रलाय ओर ncert ने किस क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए सहयोग किया है ?

A) संचय
B) निष्ठा
C) प्रतिष्ठा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- निष्ठा

(6) दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रथम कुलपति कौन बनी है ?

A) मैरी कॉम
B) कर्णम मल्लेश्वरी
C) हिमा दास
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्णम मल्लेश्वरी

(7) ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मार्किस किड़ो का निधन हुआ है वे किस खेल से सम्बंधित थे ?

A) टेनिस
B) बास्केटबॉल
C) बैडमिंटन 
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बैडमिंटन


(8) किस बैंक ने आरोग्यम हैल्थ केअर बिज़नेस लोन लॉन्च किया है ?

A) HDFC बैंक
B) SBI बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- SBI बैंक

(9) भारत ने किस राज्य के लिए विश्व बैंक के साथ 32 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

A) त्रिपुरा
B) मिज़ोरम
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मिज़ोरम

(10) टेस्ला ने चीन के किस शहर में पहला चार्जिंग स्टेशन खोला है ?

A) बीजिंग
B) ल्हासा
C) चेंगदू
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ल्हासा

(11) किस राज्य द्वारा पहला पशु वॉर रूम स्थापित किया गया है ?

A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(12) 9वे एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज़ सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?

A) बेलारूस
B) भारत
C) पाकिस्तान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

(13) रिलांयस जिओ ने किस के साथ साझेदारी कर के 5g फ़ोन बनाया है ?

A) माइक्रोसॉफ्ट
B) अमेज़न
C) गूगल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गूगल

(14) किस देश की तैराक केली मेकइनों ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है ?

A) सिंगापुर
B) ऑस्ट्रेलिया
C) कनाडा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ऑस्ट्रेलिया

(15) किस राज्य सरकार ने वन महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की है ?

A) महारष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिल्ली

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!