Current Affairs In Hindi - 14 Jun 2021

Admin
0


 Q.1. किस देश के जेंटलमैन कैडेट को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल ट्राफी से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

 Q.2. किसने दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्निर्मित हरदयाल म्यूनिसिपल हेरिंटेज पब्लिक लाइब्रेरी का उद्धाटन किया है ?
Ans. डॉ. हर्षवर्धन

 Q.3. किसने "न्यूज ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम" रैंकिंग जारी की है ?
Ans. प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च

 Q.4. 12 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

 Q.5. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने किस भारतीय को अपना "शेफ डी कैबिनेट" नियुक्त किया है ?
Ans. के. नागराज नायडू

 Q.6. जो बाइडन ने वीचैट और किस एप्प पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है ?
Ans. टिकटोक

 Q.7. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में किस राज्य को 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला ?
Ans.  हिमाचल प्रदेश

 Q.৪. देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन हो गया है ?
Ans. पद्मश्री

 Q.9. फोर्ब्स की भारत श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021 में भारतीय स्टेट बैंक का रैंक क्या है ?
Ans. 7वी

 Q.10. कौनसा देश, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों के साथ, 'ब्लू डॉट नेटवर्क' अवसंरचना पहल को पुनर्जीवित कर रहा है ?
Ans. अमेरीका‌‌


(1) किस राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की है ?

A) गुजरात
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(2) कौनसी कंपनी दुनिया की सबसे लंबी अंडरसी केबल का निर्माण कर रही है ?

A) अमेज़न
B) इंफोसिस
C) गूगल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गूगल

(3) 2021 का पेन पिंटर पुरस्कार किसने जीता है ?

A) मेगन मेकडविल
B) सितसी डांगरेमबगा
C) बेंजामिन लबातूतू
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सितसी डांगरेमबगा

(4) किस बैंक ने covid 19 रोगियों के लिए कवच पर्सनल लोन योजना लॉन्च की है ?

A) BOB
B) PNB
C) SBI
D) इनमे से कोई नही

Ans :- SBI

(5) सूरत सिंह माथुर का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) गायक
B) ओलपियन
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओलपियन

(6) मायलैब ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?

A) रोहित शर्मा
B) अक्षय कुमार
C) अमिताभ बच्चन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अक्षय कुमार

(7) मैडिसन फ्रॉम द स्काई परियोजना के तहत फिल्पकार्ट ने किस राज्य सरकार के साथ साझेदारी की है ?

A) महाराष्ट्र
B) हरियाणा
C) तेलांगना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तेलंगाना

(8) अंतराष्ट्रीय तैराकी महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

A) सेम रामसामी
B) हुसैन अल – मुसल्लम
C) डेल नुरबर्ग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हुसैन अल – मुसल्लम

(9) किस बैंक ने फोर्ब्स के द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंक का खिताब जीता है ?

A) HDFC बैंक
B) ICICI बैंक
C) DBS बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- DBS बैंक

(10) किस IIT संस्थान ने उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों का जल्दी पता लगाने के लिए एक तकनीक विकसित की है ?

A) IIT दिल्ली
B) IIT खड़गपुर
C) IIT कानपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- IIT खड़गपुर

(11) किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री खुरेल सुख ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) मंगोलिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मंगोलिया

(12) इंडियन ग्रांड प्रिक्स 4 की मेजबानी कौन करेगा ?

A) भोपाल
B) पटियाला
C) पुणे
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पटियाला

(13) किसने क्रिकेट कोचिंग वेबसाइट CRICURU लॉन्च की है ?

A) सचिन तेंदुलकर
B) विराट कोहली
C) वीरेंद्र सहवाग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वीरेंद्र सहवाग

(14) रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल कितने साल बढ़ा दिया गया है ?

A) 03
B) 02
C) 04
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 02

(15) AISHE रिपोर्ट 2019 – 20 किसने जारी की है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ हर्ष वर्धन
C) रमेश पोखरियाल निसंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रमेश पोखरियाल निशंक

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!