(1) किस राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की है ?
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हरियाणा
(2) कौनसी कंपनी दुनिया की सबसे लंबी अंडरसी केबल का निर्माण कर रही है ?
A) अमेज़न
B) इंफोसिस
C) गूगल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गूगल
(3) 2021 का पेन पिंटर पुरस्कार किसने जीता है ?
A) मेगन मेकडविल
B) सितसी डांगरेमबगा
C) बेंजामिन लबातूतू
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सितसी डांगरेमबगा
(4) किस बैंक ने covid 19 रोगियों के लिए कवच पर्सनल लोन योजना लॉन्च की है ?
A) BOB
B) PNB
C) SBI
D) इनमे से कोई नही
Ans :- SBI
(5) सूरत सिंह माथुर का निधन हुआ है वो कौन थे ?
A) गायक
B) ओलपियन
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ओलपियन
(6) मायलैब ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
A) रोहित शर्मा
B) अक्षय कुमार
C) अमिताभ बच्चन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अक्षय कुमार
(7) मैडिसन फ्रॉम द स्काई परियोजना के तहत फिल्पकार्ट ने किस राज्य सरकार के साथ साझेदारी की है ?
A) महाराष्ट्र
B) हरियाणा
C) तेलांगना
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तेलंगाना
(8) अंतराष्ट्रीय तैराकी महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
A) सेम रामसामी
B) हुसैन अल – मुसल्लम
C) डेल नुरबर्ग
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हुसैन अल – मुसल्लम
(9) किस बैंक ने फोर्ब्स के द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंक का खिताब जीता है ?
A) HDFC बैंक
B) ICICI बैंक
C) DBS बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- DBS बैंक
(10) किस IIT संस्थान ने उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों का जल्दी पता लगाने के लिए एक तकनीक विकसित की है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT खड़गपुर
C) IIT कानपुर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- IIT खड़गपुर
(11) किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री खुरेल सुख ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) मंगोलिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मंगोलिया
(12) इंडियन ग्रांड प्रिक्स 4 की मेजबानी कौन करेगा ?
A) भोपाल
B) पटियाला
C) पुणे
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पटियाला
(13) किसने क्रिकेट कोचिंग वेबसाइट CRICURU लॉन्च की है ?
A) सचिन तेंदुलकर
B) विराट कोहली
C) वीरेंद्र सहवाग
D) इनमे से कोई नही
Ans :- वीरेंद्र सहवाग
(14) रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल कितने साल बढ़ा दिया गया है ?
A) 03
B) 02
C) 04
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 02
(15) AISHE रिपोर्ट 2019 – 20 किसने जारी की है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ हर्ष वर्धन
C) रमेश पोखरियाल निसंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रमेश पोखरियाल निशंक