Q.1. ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ?
Ans. कूपर
Q.2. किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए 1000₹ देने की घोषणा की
है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा पूरी हो सकें ?
Ans. नवी मुंबई नगर निगम
Q.3. किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया
है ?
Ans. भारत
Q.4. इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन
जाएगा ?
Ans. पहला
Q.5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहट्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड
में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दी है ?
Ans. 700 मेगाहट्र्ज
Q.6. भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व
बैंक ते कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?
Ans. 500 मिलियन डॉलर
Q.7. जून, 2021 से 2024 के लिए रंजीतसिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का
नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया ?
Ans. विश्व बैंक
Q.৪. किस हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर
यूज किये जाने की घोषणा की है ?
Ans. इलाहाबाद हाईकोर्ट
Q.9. किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन
कमिश्नर नियुक्त किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.10. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय
विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है ?
Ans. 3 विश्वविद्यालयों
Current Affairs
Q.1. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
है ?
Ans. अब्दुल्ला साहिब
Q.2. किस देश में इक्वल एक्सेस टू क्लीन काड्ड्स लीगल एम्प्लॉयमेंट कानून 2021
को पेश किया है ?
Ans. अमेरिका
Q.3. आशीष लता रामगोबिन को धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण अफ्रीका में कितने
वर्ष की जेल की सजा हुई है ?
Ans. 7 वर्ष
Q.4. इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री लियोनल मेसी को
पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुच गए है ?
Ans. 10वें स्थान
Q.5. फ्रांस की ऑ्थॉरिटी ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की
पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. गूगल
6. किसने वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय में किए गए 20 सुधारों पर एक ई-पुस्तिका
जारी की है ?
Ans. राजनाथ सिंह
Q.7. नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने कितने आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम
सुरक्षित तुम अभियान शुरू किया है ?
Ans. 112 जिलों
Q.৪. पश्चिमी असम के रायमोना फ़ॉरेस्ट रिजर्व को राज्य के कौन से राष्ट्रीय
उद्यान के तौर पर अधिसूचित किया गया था ?
Ans. छठे
Q.9. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा
के कौन से सत्र का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. 76वें सत्र
Q.10. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कितने करोड़ पंजीकृत यूजर्स का आंकड़ा लिया
है ?
Ans. 7 करोड