SSC Notification 2021: CGL, CHSL समेत इन एग्‍जाम की डेट्स में हुआ बदलाव,देखें क्या क्या बदला

Admin
0

SSC Notification 2021: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाट पर शुक्रवार 07 मई को आगामी परीक्षाओं के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेण्‍डरी परीक्षा (CHSL), कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) और कांस्‍टेबल (GD) भर्ती नोटिफिकेशन स्‍थगित कर दिए हैं. परीक्षाएं 21 मई से शुरू होने वाली थीं जो अब अगली डेट तक के लिए स्‍थगित कर दी गई हैं. 


जारी नोटिस के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेण्‍डरी टियर 1 परीक्षा 21 मई और 22 मई को आयोजित की जानी थी जबकि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 29 मई से 07 जून तक आयोजित की जानी थी. यह दोनो परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दी गई हैं. आयोग का कहना है कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है.

इसके अलावा SSC Constable GD Notification 2021 भी स्‍थगित कर दिया गया है. पिछली नोटिस के अनुसार, नोटिफिकेशन मई के पहले सप्‍ताह में जारी किया जाना था मगर आयोग इसे भी फिलहाल के लिए स्‍थगित कर दिया है. आयोग महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद नई डेट्स की घोषणा करेगा. छात्रों को सुझाव दिया गया है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!