DU OBE 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने केवल स्नातक, परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित करने के लिए जारी दिशा निर्देश में यह स्पष्ट कहा है कि छात्रों को परीक्षा के लिए समय की कमी नहीं होगी उनके परीक्षा के लिए 4 घंटे दिए जाएंगे। यदि पोर्टल सही से कार्य नहीं कर रहा है तो छात्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। यही नहीं यदि छात्र पोर्टल पर अपनी उत्तर पुस्तिका अपलोड नहीं कर पा रहा है तो उसे मेल से भेजने की भी सुविधा है लेकिन उसे इसका प्रमाण देना होगा कि पोर्टल नहीं चलने के कारण उसने ऐसा किया है। रेगुलर में लगभग 80 हजार और एनसीवेब तथा एसओएल के भी लगभग 90 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी इस बार अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे।
डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो.डीएस रावत ने कोविड-19 से उपजी स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा दो पालियों में 7 जून से शुरू होने वाली है। पहले यह परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड की बढ़ती स्थिति को देखते हुए इसे जून में टाला गया है।