DU OBE 2021: परीक्षा को लेकर डीयू ने जारी किए दिशा-निर्देश, डेढ़ लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

Admin
0

DU OBE 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने केवल स्नातक, परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित करने के लिए जारी दिशा निर्देश में यह स्पष्ट कहा है कि छात्रों को परीक्षा के लिए समय की कमी नहीं होगी उनके परीक्षा के लिए 4 घंटे दिए जाएंगे। यदि पोर्टल सही से कार्य नहीं कर रहा है तो छात्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। यही नहीं यदि छात्र पोर्टल पर अपनी उत्तर पुस्तिका अपलोड नहीं कर पा रहा है तो उसे मेल से भेजने की भी सुविधा है लेकिन उसे इसका प्रमाण देना होगा कि पोर्टल नहीं चलने के कारण उसने ऐसा किया है। रेगुलर में लगभग 80 हजार और एनसीवेब तथा एसओएल के भी लगभग 90 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी इस बार अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे।


डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो.डीएस रावत ने कोविड-19 से उपजी स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा दो पालियों में 7 जून से शुरू होने वाली है। पहले यह परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड की बढ़ती स्थिति को देखते हुए इसे जून में टाला गया है।


सोमवार है परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि
डीयू के अंतिम वर्ष छात्र चाहे वह रेगुलर के छात्र हो या एसओएल या एनसीवेब के, ये सभी विद्यार्थी सोमवार तक अपना परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म

90 फीसद से अधिक है छात्रों की प्रैक्टिकल में उपस्थिति
डीयू के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा रद करने की मांग डीयू के शिक्षकों के अलावा, सेंट स्टीफंस के छात्र व कई शिक्षक संगठन भी कर रहे हैं लेकिन डीयू के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉलेजों में हुए ऑनलाइन प्रैक्टिकल में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की उपस्थिति कई कॉलेजों में 90 से 98 फीसदी तक है। लगभग 400 छात्रों ने परीक्षा रद करने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ पत्र भेजा था उसमें से अंतिम वर्ष के छात्रों की संख्या महज 22 फीसदी थी।

परीक्षा से पहले छात्र जरूर पढ़ें दिशा निर्देश
डीयू ने स्पष्ट किया है कि जो भी छात्र परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं और ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं वह परीक्षा से पहले परीक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!