(1) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन व्यापक पोर्टल आकांक्षा लॉन्च किया है ?
A) ओडिशा
B) केरल
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कर्नाटक
(2) किस IIT ने इमारतों के स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिए स्मार्ट विंडो मटेरियल लॉन्च किया है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT गुवाहटी
C) IIT कानपुर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- IIT गुवाहाटी
(3) टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में कितने प्रतिशत हिसेदारी खरीदी है ?
A) 42%
B) 57℅
C) 64%
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 64℅
(4) किस देश की महिला ने एवरेस्ट पर सबसे तेज़ चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा है ?
A) हॉंगकॉंग
B) रूस
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हांगकांग
(5) इंफोसिस ने कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की है ?
A) 46 प्रतिशत
B) 51 प्रतिशत
C) 49 प्रतिशत
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 46 प्रतिशत
(6) किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा के लिए 8.6 लाख टेबलेट वितरित करने की घोषणा की है ?
A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हरियाणा
(7) बुद्ध की एक लघु मूर्ति कर्नाटक के किस जिले में खोजी गयी है ?
A) उडुपी
B) तुमकुर
C) मैसूर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उडुपी
(8) किसने वर्चुअल 74 वी विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की है ?
A) एस जयशंकर
B) डॉ हर्षवर्धन
C) मारियो ड्रगियो
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डॉ हर्षवर्धन
(9) किस राज्य में काले हिरण की आबादी पिछले 6 साल में डबल हुई है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ओडिशा
(10) द स्प्रिचुअल सीईओ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A) एस प्रकाश
B) श्री कुमार बनर्जी
C) अवतार सिंह
D) इनमे से कोई नही
Ans :- एस प्रकाश
(11) एरिक कालरे का निधन हुआ है वे कोन थे ?
A) लेखक
B) पत्रकार
C) गायक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- लेखक
(12) किस देश के सैन्य अधिकारियों ने वहाँ के राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया है ?
A) माली
B) सूडान
C) पाकिस्तान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- माली
(13) NGT ने किस नदी पर मेकेदातु बांध निर्माण उलंघन का गठन किया है ?
A) कोशी
B) कावेरी
C) तुग़भद्र
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कावेरी
(14) किस बैंक ने COVID की राहत के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ?
A) HDFC बैंक
B) IDBI बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- HDFC बैंक
(15) सयुंक्त राष्ट्र शांति सैनिक का अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 27 मई
B) 29 मई
C) 28 मई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 29 मई
Q.1. भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जिन्हें बैडमिंटन विश्व महासंघ परिषद में चुना गया है ?
Ans. हिमंत बिस्वा सरमा
Q.2. किस अभिनेता की बेटी इरा खान ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों की मदद करने के लिए "अगत्सु फाउंडेशन" लांच की है?
Ans. आमिर खान
Q.3. किस भारत रत्न प्रोफेसर को एनर्जी फ्रंटियर्स में अनुसंधान के लिए एनी अंतर्राषट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. सी.एन.आर . राव
Q.4. 28 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस और वर्ल्ड हंगर डे
Q.5. किस देश की सरकार ने देश के खुफिया विभाग से 90 दिनों में कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के निर्देश दिया है ?
Ans. अमेरिका
Q.6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से जल्द ही 09 देशों में 10 "वन-स्टॉप सेंटर" स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. महिला और बाल विकास मंत्रालय
Q.7. अजित चौधरी के निधन के बाद जयंत चौधरी को किस पोलिटिकल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Ans. राष्ट्रीय लोक दल
Q.8. कौन 'फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर' बनने वाली भारत की पहली महिला बन गई है ?
Ans. Aashrita V Olety
Q.9. पृथ्वी प्रणाली वेधशाला विकसित करने के लिए ISRO ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. NASA
Q.10. चीन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 91 वर्ष