(1) अंतरास्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 21 मई
B) 23 मई
C) 22 मई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 23 मई
(2) डार्विन आर्क का ऊपरी हिस्सा ढह गया है यह किस द्वीप का हिस्सा है ?
A) गैलापागोस द्वीप
B) मालपेसि द्वीप
C) कोरलसी द्वीप
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गैलापागोस द्वीप
(3) ली इवांस का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
A) हॉकी
B) स्प्रिंट
C) बास्केटबॉल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- स्प्रिंट
(4) महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिको की वास्तविक समय की उपस्थिति लेने के लिए कोनसा ऍप लॉन्च किया है ?
A) MNRE
B) RTAP
C) NMMS
D) इनमे से कोई नही
Ans :- NMMS
(5) विजय पाटिल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
A) लेखक
B) संगीतकार
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही
Ans :- संगीतकार
(6) FIH का अध्य्क्ष किसे चुना गया है ?
A) शान मुहम्मद
B) नरिंदर बत्रा
C) आनंद शर्मा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नरिंदर बत्रा
(7) RBI ने PMN सहकारी बैंक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है यह किस राज्य में है ?
A) ओडिशा
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही
Ans :- महारष्ट्र
(8) किस देश मे होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है ?
A) भारत
B) श्री लंका
C) बांग्लादेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- श्री लंका
(9) किस देश के सेना प्रमुख इब्राहिम अत्ताहिरू का निधन होगया है ?
A) नार्वे
B) मोरोक्को
C) नाइजेरिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नाइजेरिया
(10) किस कंपनी ने ब्लैक फंगस ड्रग्स पसकोंजोल लॉन्च की है ?
A) बायोकोन
B) MSN लैब्स
C) जायड्स कैडिला
D) इनमे से कोई नही
Ans :- MSN लैब्स
(11) किस राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन किट लॉन्च की है ?
A) उत्तराखंड
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हिमाचल प्रदेश
(12) जो बाइडेन ने सुंग किम को किस देश मे विशेष राजदूत नियुक्त किया है ?
A) दक्षिण कोरिया
B) उत्तर कोरिया
C) वियतनाम
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तर कोरिया
(13) माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है , इसे कब लॉन्च किया गया था ?
A) 1997
B) 1992
C) 1995
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 1995
(14) UN ने गाज़ा की मानवीय जरूरतों के लिए कितने मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
A) 15
B) 22.5
C) 17
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 22.5
(15) कोलिनेट माकोसो को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
A) न्यूज़ीलैंड
B) आयरलैंड
C) कांगो गणराज्य
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कांगो गणराज्य
Current Affairs to day
Q.1. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 को होगा यह इसका कीनसा संस्करण होगा ?
Ans. 7वां
Q.2. मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता किस कोच का निधन हो गया ?
Ans. ओपी भारद्वाज
Q.3. हॉकी इंडिया को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया ?
Ans. एटिनी ग्लिचिट्च
Q.4. किसे दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया ?
Ans. एसएन श्रीवास्तव
Q.5. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने 2021 का पुरस्कार किसको को देने की घोषणा की है ?
Ans. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
Q.6. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए किस किट की शुरुआत की ?
Ans. गृह पृथक-वास किट
Q.7. मेघालय के किस लोकप्रिय खासी गीतकार और गायक का निधन हो गया ?
Ans. राणा खरकोंगोर
Q.8. झारखंड सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कौनसा एप्लीकेशन लांच किया है ?
Ans. अमृत वाहिनी
Q.9. प्रसार भारती के द्वारा कौन सी नई चैनल शुरू करने का घोषणा किया गया है ?
Ans. डीडी इंटरनेशनल
Q.10. 23 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. World Turtle Day