(1) विश्व मैट्रोलोजी दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 18 मई
B) 20 मई
C) 19 मई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 20 मई
(2) किस राज्य सरकार ने म्युकरमाइकोसिस को महामारी घोषित किया है ?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- राजस्थान
(3) किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन संयंत्रों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है ?
A) दिल्ली
B) असम
C) पंजाब
D) इनमे से कोई नही
Ans :- असम
(4) किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड 19 के कारण निधन हुआ है ?
A) उत्तराखंड
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- राजस्थान
(5) ICMR ने covid 19 की होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दी है इसका नाम क्या है ?
A) covicheck
B) coviself
C) covisure
D) इनमे से कोई नही
Ans :- coviself
(6) 51 वे भारतीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन कहा हुआ है ?
A) मुम्बई
B) दिल्ली
C) भोपाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली
(7) किस राज्य सरकार ने औषधीय पौधों के राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की घोषणा की है ?
A) ओडिशा
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही
Ans :- महाराष्ट्र
(8) किस देश ने गाज़ा को 500 मिलियन डॉलर की मदद देने का निर्णय लिया है ?
A) ईरान
B) मिश्र
C) ईराक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मिश्र
(9) किस राज्य सरकार ने इनपुट सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है ?
A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) छत्तीसगढ़
D) इनमे से कोई नही
Ans :- छत्तीसगढ़
(10) किस देश ने पालीएथलीन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगया है ?
A) चीन
B) तुर्की
C) जापान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तुर्की
(11) आवास एवम शहरी मामलो के मंत्रलाय द्वारा जारी रैंकिंग में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) उत्तराखंड
B) राजस्थान
C) झारखंड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- झारखंड
(12) वोडाफोन आईडिया ने किसे अपना cdo नियुक्त किया है ?
A) सतोशी मिश्रा
B) रीमा जैन
C) वंदिता क़ौल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रीमा जैन
(13) एशिया प्रशान्त मे दूसरा सबसे बड़ा बीमा प्रद्योगिकी बाजार कौन बना है ?
A) बांग्लादेश
B) चीन
C) भारत
D) इनमे से कोई नही
Ans :- india
(14) पूर्व NSG प्रमुख का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
A) उत्तम शर्मा
B) जे के दत्त
C) महमूद अली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जे के दत्त
(15) केंद्र ओर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किस राज्य ने एक एप्प लॉन्च किया है ?
A) त्रिपुरा
B) असम
C) मध्य्प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- त्रिपुरा
────────────────
1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ उपचुनाव में भारतीय मूल की किस लड़की को अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर : अन्वी भूटानी
2. 1985 बैच के किस आईपीएस अफसर को स्थाई रूप से दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर : एसएन श्रीवास्तव
3. आज के दिन (22 मई) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
4. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर कोरिया में किसे विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर : सुंग किम
5. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
उत्तर : बाबागौड़ा पाटिल
6. 21 साल तक भारत के मुक्केबाजी कोच पद पर रहने वाले एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किस कोच का 82 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है?
उत्तर : ओम प्रकाश भारद्वाज (ओपी)
7. इंग्लैंड एवं आयरलैंड दोनों देशों के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
उत्तर : बॉयड रैंकिन
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 2,57,299 (4194 मौतें)
9. किस देश की प्रधानमंत्री विद्या देवी भंडारी ने देश के निचले सदन (हॉउस ऑफ़ रिप्रीजिंटेटिव्स) को भंग करके 12 एवं 19 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा की है?
उत्तर : नेपाल
10. पद्म विभूषण से सम्मानित किस प्रसिद्ध पर्यावरणविद का निधन हो गया है?
उत्तर : सुंदरलाल बहुगुणा