Current Affairs in hindi - 21 May 2021

Admin
0

(1) किस देश ने महासागर निगरानी उपग्रह सफलतापूर्वक प्रेक्ष्पित किया है ?

A) रूस
B) चीन
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चीन

(2) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक विधान परिषद की स्थापना की घोषणा की है ?

A) पश्चिम बंगाल
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पश्चिम बंगाल

(3) किराये पर गोदाम लेने के लिए सबसे महंगा शहर कोनसा है ?

A) हांगकांग
B) लंदन
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लंदन

(4) किस संग़ठन की ओर से एन्टी कोविड मेडिसिन 2 डीजी लॉन्च कि गयी है ?

A) ICMR
B) भारत बॉयोटेक
C) DRDO
D) इनमे से कोई नही

Ans :- DRDO

(5) चलर्स ग्रोडीन का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) गायक
B) अभिनेता
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अभिनेता


(6) भारत के पहले कृषि निर्यात सुविधा केंद्र का शुभारंभ कहा हुआ है ?

A) मुम्बई
B) पुणे
C) नई दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पुणे

(7) मोक्टर ओउने किस देश के फिर से प्रधनमंत्री बने है ?

A) सूडान
B) इंडोनेशिया
C) माली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- माली

(8) किस देश ने अपना सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर “simorgh” बनाया है ?

A) फ्रांस
B) ईरान
C) जापान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ईरान

(9) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1250 करोड़ रुपए के covid राहत पैकेज की घोषणा की है ?

A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(10) किस शहर में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो विजुअल गाइड एप्प लॉन्च किया है ?

A) चेन्नई
B) नई दिल्ली
C) कोलकाता
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नई दिल्ली

(11) covid से संभंधित दान पर भुगतान किए गए gst की प्रतिपूर्ति करने वाला पहला राज्य कोन बना है ?

A) उत्तराखंड
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(12) बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में नामित निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

A) सातोशी उचिदा
B) वंदिता कोल
C) एंड्रिया मेजा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वंदिता कोल

(13) पंजाब सरकार ने 100 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर गाँव को कितने लाख रुपये देने की घोषणा की है ?

A) 12
B) 15
C) 10
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 10

(14) किसे पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?

A) शादिक खान
B) मोईद यूसुफ
C) महमूद अली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मोईद यूसुफ

(15) ईरान ने फरजाद – बी गैस परियोजना से किसे बहार किया है ?

A) भारत
B) नेपाल
C) बांग्लादेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

══════════════


प्रश्न 1. किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पे लगी रोका को हटा दी है ?

उत्तर - अमेरिका


प्रश्न 2. 20 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - विश्व मेट्रोलॉजी दिवस और विश्व मधुमक्खी दिवस


प्रश्न 3. किस बैंक की सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है ?

उत्तर - यस बैंक


प्रश्न 4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद कितने दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी ?

उत्तर - 84 दिनों


प्रश्न 5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?

उत्तर - आंध्र प्रदेश सरकार


प्रश्न 6. किस पॉलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है ?

उत्तर - भारतीय जनता पार्टी (BJP)


प्रश्न 7. किस राज्य ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ?

उत्तर - दिल्ली सरकार


प्रश्न 8. किसने चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है ? 

उत्तर - विश्व स्वास्थ्य संगठन


प्रश्न 9. ईरान के द्वारा अपना खुद का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस नाम से लॉन्च किया गया है ?

उत्तर - सीमोर्ग़ (Simorgh)


प्रश्न 10. बलजीत कौर और गुणबाला शर्मा किस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय महिला बन गए है ?

उत्तर - माउंट पुमोरी


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!