Current Affairs in Hindi - 20 May 2021

Admin
0

(1) अंतरास्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 16 मई
B) 18 मई
C) 17 मई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 18 मई

(2) किस राज्य सरकार ने आरोग्य श्री योजना के तहत
म्यूकोरमाईकोसिस को शामिल किया है ?

A) आन्ध्र प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आंध्रप्रदेश

(3) सैटलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए गूगल क्लाउड ने किसके साथ भागेदारी की है ?

A) NASA
B) स्पेसएक्स
C) CNSA
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्पेसएक्स

(4) जनजातिय मामलो के मंत्रालय ने आश्रम स्कूलों के डिजिटल परिवर्तन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

A) गूगल
B) फेसबुक
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- माइक्रोसॉफ्ट

(5) के राज नारायण का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) गायक
B) लेखक
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लेखक

(6) हाल ही में कितने वर्षो के बाद कॉमन क्रेन पक्षी आयरलैंड वापिस लौट है ?

A) 200
B) 300
C) 100
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 300

(7) गूगल ने किस देश मे अपना वैश्विक उत्पाद न्यूज़ शोकेस लॉन्च किया है ?

A) जर्मनी
B) सिंगापुर
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

(8) किस देश ने स्कूलों में वदेशी पाठ्यक्रम के शिक्षण को रोकने का फैसला लिया है ?

A) फ्रांस
B) चीन
C) जापान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चीन

(9) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने HIT कोविड ऍप लॉन्च किया है ?

A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) बिहार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बिहार

(10) BCCI के किस रेफरी का निधन हुआ है ?

A) ब्रेंडन वेरा
B) राजेन्द्र सिंह जडेजा
C) प्रीत मोहन सिंह मलिक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजेन्द्र सिंह जडेजा


(11) किस राज्य सरकार ने कोविड ड्यूटी पर मारे गए कर्मचारियों के परिजनों को नोकरी देने का निर्णय लिया है ?

A) उत्तराखंड
B) राजस्थान
C) मध्यप्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मध्यप्रदेश

(12) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए कंपनी हेड कौन बने है ?

A) जेनिका मैकेटा
B) सतोषी उचिदा
C) एंड्रिया मेजा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सतोषी उचिदा

(13) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सब्जी के लिए MOMA मार्किट का शुभारंभ किया है ?

A) बिहार
B) हरियाणा
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मणिपुर

(14) किसे अन्तराष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक मिला है ?

A) नक्लू फोम
B) रमेश पोखरियाल निशंक
C) राजेश अग्रवाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रमेश पोखरियाल निशंक

(15) किस देश ने दुनिया के साथ टीको की 80 मिलियन खुराक साझा करने का निर्णय लिया है ?

A) अमेरिका
B) रूस
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका

-------------------------------------------------------------------

❇️ 20 May 2021 Current Affairs in Hindi ❇️


Q.1. अमेजन इंडिया द्वारा किस नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च किया गया है ?

Ans. miniTV


Q.2. किस विभाग के सचिव श्री अंशु प्रकाश ने नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का उद्धाटन किया है ?

Ans. दूरसंचार विभाग


Q.3. जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि आवंटित की है ?

Ans. तीन करोड़


Q.4. किसने उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है ?

Ans.  मायगाव


Q.5. किस मंत्रालय ने कोरोना काल में वृद्धजनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन एल्डरलाइन शुरु किया है ? 

Ans. सामाजिक व्याय और अधिकारिता मंत्रालय


Q.6. जनजातीय मंत्रालय और किस कंपनी ने जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रासफॉर्मेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?

Ans. माइक्रोसॉफ्ट


Q.7. किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो-विजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है ?

Ans. नई दिल्ली


Q.8. जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने देश के कितने राज्यों के लिए 5,968 करोड़ रुपये जारी किये है ?

Ans. 15 राज्यों


Q.9. 39 वर्षीय किस व्यक्ति को पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans. मोईद यूसुफ


Q.10. आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ केके अग्रवाल का कोरोना की वजह से निधन हो गया है ?

Ans. पद्म श्री


------------------------------------------------------------------

1. कोरोना के बढ़ते कहर से निपटने के लिए किस देश ने 12 से 15 साल के बच्चों के टीकाकरण लिए किस कोरोना वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक को मंजूरी दे दी है?

उत्तर : सिंगापुर


2. हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और लेखक पॉल मूनी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर : 79 वर्ष


3. दिल्ली सरकार के बाद अब किस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ हुए बच्चों का भरण-पोषण करने का निर्देश दिया है?

उत्तर : यूपी सरकार


4. पुणे (महाराष्ट्र) में कृषि से सम्बंधित देश का पहला केंद्र खोला गया है, उसका नाम क्या रखा गया है?

उत्तर : कृषि निर्यात सुविधा केंद्र


5. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसकी स्थापना की घोषणा की है?

उत्तर : विधान परिषद


6. आज के दिन (20 मई) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर : विश्व मेट्रोलॉजी दिवस


7. 26/11 ऑपरेशन को सँभालने वाले एवं एनएसजी के पूर्व महानिदेशक का 72 वर्ष की उम्र में कोरोना से निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर : जेके दत्त


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?

उत्तर : 2,76,070 (3874 मौतें)


9. कोरोना की वजह से अगले महीने श्रीलंका में होने वाले किस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है?

उत्तर : एशिया कप


10. राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना की चपेट में आने से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर : जगन्नाथ पहाड़िया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!