(1) किस राज्य में ” मारु गाम कोरोना मुक्त गाम ” अभियान शुरू किया गया है ?
A) गोवा
B) गुजरात
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गुजरात
(2) विश्व बैंक ने किस देश को 80.5 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
A) श्री लंका
B) भूटान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- श्री लंका
(3) किसने निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा mini tv लॉन्च करने की घोषणा की है ?
A) फ्लिप्कार्ट
B) अमेज़न
C) फेसबुक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेज़न
(4) किस राज्य सरकार ने विशेष रूप से डिजाइन किये गये मोबाइल एप्पलीकेशन द्वारा बन्दर जनगणना आयोजित की है ?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हरियाणा
(5) किस देश ने अपने अयोगन उपग्रह को कक्षा में प्रेक्ष्पित किया है ?
A) फ्रांस
B) चीन
C) इटली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- चीन
(6) किस देश मे मानव आकार जितना बड़ा एक मेंढक खोजा गया है ?
A) बहामा
B) सोलोमन आईलैंड
C) जमैका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सोलोमन आईलैंड
(7) पूर्व प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को किस देश की सरकार द्वारा आर्डर ऑफ द राइज़िंगसन से सम्मानित किया जाएगा ?
A) जर्मनी
B) सिंगापुर
C) जापान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जापान
(8) किस कैडर के IPS अधिकारी मोहम्मद जावेद का कोरोना वायरस से निधन हुआ है ?
A) तमिलनाडु
B) उत्तर प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तर प्रदेश
(9) किस राज्य के प्रसाशन ने सिंधु दर्शन उत्सव को स्थगित करदिया है ?
A) हिमाचल प्रदेश
B) जम्मू कश्मीर
C) लदाख
D) इनमे से कोई नही
Ans :- लदाख
(10) एमएमए खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर कौन बने है ?
A) ब्रेंडन वेरा
B) अर्जुन भुल्लर
C) मार्टिन ग्रिफिथस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अर्जुन भुल्लर
(11) किस राज्य सरकार ने पर्यटन स्थलों से जुड़े लोगों के लिए 03 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है ?
A) उत्तराखंड
B) राजस्थान
C) जम्मु कश्मीर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जम्मू कश्मीर
(12) चक्रवात Tauktae भारत की शीमा तक पहुंचा है यह नाम किसके द्वारा दिया गया है ?
A) मलेशिया
B) म्यामांर
C) इंडोनेशिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- म्यामार
(13) किस राज्य में मुफ्त भोजन वितरण पहल आहार शुरु की गई है ?
A) बिहार
B) हरियाणा
C) असम
D) इनमे से कोई नही
Ans :- असम
(14) किसने ” विहटली आवर्ड 2021 ” जीता है ?
A) सुधकार जोशी
B) नुकलू फोम
C) मार्टिन लूथर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नुकलू फोम
(15) वेणुगोपाल चंद्रशेखर का निधन हुआ है वे किस खेल से संभंधित थे ?
A) टेबल टेनिस
B) हॉकी
C) बास्केटबॉल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- टेबल टेनिस
------------------------------------------------------
Q.1. लेस्टर सिटी ने कितने साल की इतिहास में पहली बार FA कप का खिताब जीता है ?
Ans. 137 साल
Q.2. जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर का परीक्षण किया है वह किस अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरग्रहीय अंतरिक्ष यान है ?
Ans. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
Q.3. भारत और इंडोनेशिया की नौसेवा ने किस सागर के दक्षिण भाग में "पैसेज एक्सरसाइज" का आयोजन किया है ?
Ans. अरब सागर
Q.4. किस वर्ष बनायीं गयी पाब्लो पिकासो की "Woman Sitting Near a window" पेंटिंग 754 करोड़ रुपये में बिकी है ?
Ans. 1932
Q.5. किस राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया है ?
Ans. पंजाब
Q.6. 17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व दूरसंचार दिवस
Q.7. रेलवे ने कोलकाता में कितने मीटर के सुरंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है ?
Ans. 800 मीटर
Q.8. भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया के तहत अब तक कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है ?
Ans. 6000 रेलवे स्टेशनों
Q.9. जाने-माने एयरलाइंस कंपनी "GoAir" ने खुद को रीब्रांड कर, नया नाम क्या रखा है ?
Ans. 'Go First'
Q.10. फार्च्यून पत्रिका द्वारा विश्व के 50 बड़े नेताओं की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans. जैसिंडा अर्डर्न
--------------------
हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 18 मई 2021
1. थियोडोर मेमन द्वारा 1960 में लेजर के पहले सफल ऑपरेशन की वर्षगांठ को किस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) प्रत्येक वर्ष 16 मई को मनाया जाता है, इस दिन भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर थियोडोर मैमन द्वारा 1960 में लेजर के पहले सफल ऑपरेशन की वर्षगांठ है। अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस 2021 का संदेश “Trust Science” है।
2. प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – गणित
प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन का हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें नरसिम्हन-शेशाद्री प्रमेय (Narasimhan-Seshadri Theorem) के लिए जाना जाता था, जिसे एक अन्य गणितज्ञ सी.एस. शेषाद्रि के साथ प्रतिपादित किया गया था और दोनों को रॉयल सोसाइटी, लंदन के फेलो के रूप में चुना गया था। वह विज्ञान के क्षेत्र में किंग फैसल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (King Faisal International Prize) प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय थे।
3. किस टेनिस खिलाड़ी ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है?
उत्तर – राफेल नडाल
फ्रेंच टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटालियन ओपन खिताब जीता। महिलाओं के फाइनल में, मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्विएटेक ने कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-0 6-0 से हराकर खिताब जीता।
4. हजारीबाग रेलवे स्टेशन में वाई-फाई की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे ने कितने स्टेशनों पर सफलतापूर्वक वाई-फाई की स्थापना की है?
उत्तर – 6000
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन में झारखंड के हजारीबाग कस्बे में वाई-फाई की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे ने 15 मई तक 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की स्थापना कर दी है। भारतीय रेलवे ने जनवरी, 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन में पहली बार वाई-फाई सुविधा का विस्तार किया था।
5. संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘शांति में एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Living Together in Peace) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 मई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 16 मई को ‘शांति में एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Living Together in Peace) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य शांति, सहिष्णुता और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों को संगठित करने के साधन के रूप में कार्य करना है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2021 की थीम “Recovering better for an equitable and sustainable world” है।