Current Affairs in Hindi - 06 May 2021

Admin
0
Q.1. कोनसा देश सड़को पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला पहला देश बना है ? 
Ans. यूनाइटेड किंगडम

Q.2. "चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021" में भारत का कौनसा स्थान है ? 
Ans. 49वां 

Q.3. "वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड" पाने वाली भारत की प्रथम महिला का नाम क्या है ? 
Ans. कृति करंत

Q.4. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के पेटेंट नियम संधि पर हस्ताक्षर करने वाला 43वां देश कौनसा बन गया है ? 
Ans. तुर्कमेनिस्तान

Q.5. टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की पहली सूची में किसे स्थान मिला है ? 
Ans. जियो प्लेटफार्म और बायजू

Q.6. भारत का पहला 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन निर्मला सीतारमण जी ने कहाँ पर किया ? 
Ans. IIT मद्रास

Q.7. दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज (516 मीटर) का निर्माण कहाँ पर शुरू हुआ है ?
Ans. अरक्का (पुर्तगाल)

Q.8. लघु एवं सीमांत किसानों के की मदद के लिए Yono SBI ने किसके साथ समझौता किया है ? 
Ans. शिवराय टेकरोलॉजी 

Q.9. "पर्वत धारा योजना" किस राज्य में शुरू की गई है ? 
Ans. हिमाचल प्रदेश

Q.10. बिहार का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ? 
Ans. त्रिपुरारी शरण



----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1) विश्व आस्थमा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans :- 04 मई

2) किस राज्य सरकार ने कोविड 1ओ की वजह स चार धाम यात्रा को स्थगित करदिया है ?
Ans :- उत्तराखंड

3) भारतीय सेना ने अपना पहला हरित सौर ऊर्जा सयंत्र कहाँ लगया है ?
Ans :- सिक्किम

4) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस बैंक पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
Ans :- icici बैंक

5) चन्द्रो तोमर का निधन हुआ है वो कौन थी ?
Ans :- शूटर

6) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है ?
Ans :- केरल

7) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुवात की है ?
Ans :- राजस्थान

8) किस राज्य की पहली महिला Ias अधिकारी पारुल देवी दास का निधन होगया है ?
Ans :- असम

(9) किस राज्य के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन होगया है ?
Ans :- जम्मू कश्मीर

10) किस राज्य सरकार ने अपनी 25 सिटी बसों को एम्बुलेंस में बदल दिया है ?
Ans :- महाराष्ट्र

11) किस देश के आलराउंडर थिसारा परेरा ने रिटायर मेन्ट की घोषणा की  है ?
Ans :- श्री लंका

12) बार्कलेज ने FY22 में भारत की GDP व्रद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans :- 10%

13) NHRC का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans :- प्रफुल्ल चन्द्र पन्त

14) भारत की तीसरे सबसे बड़ी IT कंपनी कोनसी बनी है ?
Ans :- WIPRO

15) कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किसे MD के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans :- महेश बाला सुब्रमण्यम

---------------------------------------------

1. भारतीय नौसेना ने एशिया के विभिन्न देशों से तरल ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल सप्लाई लाने के लिए किस अभियान को शुरू किया है?
उत्तर : ओपरेशन सेतु समुद्रम-2

2. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया उनका नाम क्या था?
उत्तर : चौधरी अजित सिंह

3. मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही कौन सी बैंक प्राइवेट बैंक की श्रेणी में आ जाएगी?
उत्तर : आईडीबीआई बैंक

4. रूस ने प्रतिबंधित कंटेंट न हटाने के कारण किस कंपनी पर 10 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
उत्तर : ट्विटर

5. चेक गणराज्य की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया है उनका नाम क्या है?
उत्तर : बारबरा स्ट्राइकोवा

6. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कितने करोड़ रूपए के कर्ज देने की घोषणा की है?
उत्तर : 50 हजार करोड़ रूपए

7. भारतीय सेना ने किस जगह 01 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करने वाले देश के पहले ग्रीन सोलर एनर्जी प्लांट की स्थापना की है?
उत्तर : सिक्किम

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 4,12,618 (3980 मौतें)

9. स्टार इंडिया ने कोरोना राहत कार्यों के लिए कितने करोड़ रूपए दान में दिए हैं?
उत्तर : 50 करोड़ रूपए

10. छिछोरे सहित कई हिंदी फिल्मों में काम करने वाली किस अभिनेत्री का कोरोना के कारण निधन हो गया है?
उत्तर : अभिलाषा पाटिल



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!