(1) विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans :- 02 मई
(2) ब्रांड फाइनेंस की
रिपोर्ट के अनुसार lic वैश्विक स्तर पर कौनसे नम्बर का सबसे
मूल्यवान ब्रांड बना है ?
Ans :- दसवे
(3) किस राज्य ने कोविड
प्रबन्धन के लिए एकीकृत कमांड सेंटर शुरू किया है ?
Ans :- तमिलनाडु
(4) किसने MSME को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वाश ओर आरोग्य योजना शुरू
की है ?
Ans :- SIDBI
(5) कनुप्रिया का निधन हुआ
है वे कौन थे ?
Ans :- एंकर
(6) किस राज्य ने
अस्पतालों में ऑक्सिजन की बर्बादी रोकने के लिए ऑक्सिजन नर्सो की नियुक्ति का
फैसला किया है ?
Ans :- महाराष्ट्र
(7) किस देश ने नाइजेरिया
को बेनिन ब्रोंज नामक कलाकृतियों को को वापिस करने की घोषणा की है ?
Ans :- जर्मनी
(8) किस संगठन ने
अल्बानिया में एक सयुंक्त सैन्य अभ्यास ” डिफेंडर –
यूरोप 21 ” शुरू किया है ?
Ans :- NATO
(9) नई दिल्ली में अमेरिका
दूतावास में किस चार्ज डी अफेयर्स के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans :- डेनियल स्मिथ
(10) किस राज्य ने 01
मई को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
Ans :- गुजरात
(11) किस कंपनी के
अध्य्क्ष ने महाराष्ट्र में ऑक्सिजन ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है ?
Ans :- महिंद्रा ग्रुप
(12) करेन नेशनल लिबरेशन
आर्मी ने थाई शीमा के पास एक सैन्य चौकी को जब्त किया है , यह
किस देश का सशत्र एथनिक समहू है ?
Ans :- म्यामार
(13) किस राज्य सरकार ने
कामकाजी पेशवर पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड योद्धा घोषित किया है ?
Ans :- ओडिशा
(14) मंजूर एहतेशाम का
निधन हुआ है वो कौन थे ?
Ans :- साहित्यकार
(15) रेलवे बोर्ड के नई
सदस्य के रूप में किसने पदभार संभाला है ?
Ans :- संजय मोहंती
-------------------------------------------------------------------------------------------
Q.1. हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 03 मई
Q.2.
हाल ही में IOC के बिलीव इन स्पोर्ट्स'
अभियान के लिए एथलीट राजदूत नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- पीवी
सिंधु
Q.3.
हाल ही में किस राज्य सरकार ने दो लाख से अधिक नल जल कनेक्शन देने
की योजना बनायी है ?
उत्तर- हिमाचल
प्रदेश
Q.4.
हाल ही में किसने जुलाई 2021 में
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की योजना बनायी है ?
उत्तर- OLA
Q.5.
हाल ही में पंडित देवब्रत चौधरी' का निधन हआ
है वे कौन थे ?
उत्तर- सितार
वादक
Q.6.
हाल ही में किस शहर के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में कमला हैरिस की
मोम की प्रतिमा रखी जायेगी ?
उत्तर- न्यूयार्क
0.7.
हाल ही में किस देश लिताली नदी के कारउन झील के तट पर 40 टन मरी हुयी मछलियाँ बाहर आ गयीं ?
उत्तर- लेबनान
0.8.
हाल ही में पंजाब की आशीर्वाद योजना के तहत लाभार्थियों को अब कितनी
वित्तीय राशि प्रदान की जायेगी ?
उत्तर- 51000
Q.9.
हाल ही में सरकार ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के
आयात पर IGST को 28% से घटाकर कितना
किया है ?
उत्तर- 12%
Q.10.
हाल ही में किस देश में एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021 आयोजित की जायेगी ?
उत्तर- UAE
Q.11.
हाल ही में पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर- लुईस हैमिल्टन
Q.12.
हाल ही में सरकार ने अगले कितने वर्षों में 15
लाख करोड़ रुपये के सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है ?
उत्तर- 02
Q.13 हाल ही में किसे RBI का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त
किया गया है ?
उत्तर- टी
रबीशंकर
Q.14.
हाल ही में बजाज ऑटो के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया
है ?
उत्तर- नीरज
बजाज
-----------------------------------------------------------------
प्रश्न 1. SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
उत्तर - सिडबी (SIDBI)
प्रश्न 2. कौन 'सीमा सड़क संगठन' (BRO) में पहली बार महिला कमांडिंग अधिकारी बन गई है ?
उत्तर - वैशाली एस हिवासे
प्रश्न 3. विश्व का सबसे लंबा "पैदल यात्री पुल" का निर्माण कहां हुआ है ?
उत्तर - पुर्तगाल
प्रश्न 4. जनजातीय विकास के लिए 'TRIFED' ने किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर - द लिंक फंड (The LINK Fund)
प्रश्न 5. डॉ. जोगिंदर दयाल का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
उत्तर - राजनीति (Politics)
प्रश्न 6. DRDO के द्वारा कौन सी "एयर टू एयर मिसाइल" का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
उत्तर - पाइथन-5
प्रश्न 7. भारत किस देश के साथ विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" शुरू करने का फैसला किया है ?
उत्तर - रुस
प्रश्न 8. कृषि मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 मे अनाज उत्पादन का लक्ष्य कितना रखा गया है ?
उत्तर - 307 मिलियन टन
प्रश्न 9. 3 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
प्रश्न 10. एशियाई खेल 1982 के किस स्वर्ण पदक विजेता का हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर - गुलाम मोहम्मद खा
------------------------------------------------------------------
दैनिक करंट अफेयर्स: 04 मई 2021
1. तमिलनाडु डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन (निर्वाचित सीएम) ने किसे सीमावर्ती कोरोना वारियर्स घोषित किया है?
उत्तर: पत्रकार
2. जम्मू-कश्मीर के किस पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया है?
उत्तर: जगमोहन
3. विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और कनाडाई खिलाड़ी माइकल ली को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के किस अभियान के लिए खिलाड़ियों के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर: आईओसी के खेल में विश्वास
4. RBI के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में किसने पदभार संभाला है?
उत्तर: टी। रविशंकर
5. पुर्तगाली ग्रां प्री जीतकर अपने करियर का 97 वां पुरस्कार किसने जीता है?
उत्तर: लुईस हैमिल्टन
6. किस राज्य सरकार ने मिट्टी के खिलौने के लिए जीआई टैग की घोषणा की है?
उत्तर: तमिलनाडु
7. भारत के प्रधानमंत्री आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे?
उत्तर: ब्रिटेन (बोरिस जॉनसन)
8. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कितने नए मामले सामने आए हैं?
उत्तर - तीन सौ पचहत्तर हजार (3449 मौतें)।
9. यूपी सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, जिनके लिए लोगों ने पास लेना भी अनिवार्य कर दिया है?
उत्तर: चिकित्सा सेवा के लिए
10. आज (04 मई) को दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस