(1)
अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans
:- 01 अप्रैल
(2)
किस देश ने HIV हेपेटाइटिस B & C ओर सिफलिस जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए एक मल्टीस्क्रीन टेस्ट शुरू
किया है ?
Ans
:- रूस
(3)
किस बैंक ने ग्रह ऋण की ब्याज दरों को कम करदिया है ?
Ans
:- SBI
(4)
सड़को पर चालक रहित कारो को अनुमति देने वाला पहला देश कौन बना है ?
Ans
:- UK
(5)
के वी आनंद का निधन हुआ है वो कौन थे ?
Ans
:- निदेशक
(6)
किस IIT ने मौजूदा नाइट्रोजन प्लांट को
ऑक्सिजन जनरेटर में परिवर्तित कर के दिखाया है ?
Ans
:- IIT बॉम्बे
(7)
2021 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में कितने
प्रतिशत की व्रद्धि हुई है ?
Ans
:- 140%
(8)
किस कंपनी ने यूज़र्स की टाइम लाइन पर फैक्ट बॉक्स सुविधा शुरू करने
की घोषणा की है ?
Ans
:- ट्वीटर
(9)
BOEING ने किस देश को 10 मिलियन डॉलर की
आपातकालीन सहायता की घोषणा की है ?
Ans
:- भारत
(10)
किस देश के धार्मिक उत्सव LAG B OMER में 44 लोगो की मृत्यु हुई है ?
Ans
:- इज़राइल
(11)
भारतीय नोसेना ने भारत मे ऑक्सिजन से भरे कंटेनर की शिपमेंट के लिए
कोनसा ऑपेरशन शुरू किया है ?
Ans
:- समुंद्र सेतु द्वितीय
(12)
किस देश के यानबु बंदरगाह को विस्फोटक से भरे ड्रोन से लक्षित किया
गया है ?
Ans
:- सऊदी अरब
(13)
किस राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटी को रद्द कर
दिया है ?
Ans
:- बिहार
(14)
अमिताभ चौधरी किस बैंक के फिर से MD & CEO बने है ?
Ans
:- एक्सिस बैंक
(15)
किस राज्य के मति केला के GI टैग के लिए आवेदन
दिया गया है ?
Ans
:- तमिलनाडु
Q.1. किसे
एक्सिस बैंक का पुनः MD & CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमिताभ
चौधरी
Q.2. देश
की दिग्गज ऑटो कंपनी "बजाज ऑटो" ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त करने
का घोषणा कि है ?
Ans. नीरज बजाज
Q.3. G-7 की
मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
Ans. रविशंकर
प्रसाद
Q.4. सूचना
साझा करने और सीमा शुल्क सहयोग के लिए भारत किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. ब्रिटेन
Q.5. किस
बैंक ने टेलीकॉम सर्विस' प्रदान करने के लिए 'BSNL' के साथ समझौता किया है ?
Ans. इंडियन
बैंक
Q.6. नार्वे
सरकार ने भारत सरकार को कितनी राशि की रिलीफ फंड जारी किया है ?
Ans. $2.4 मिलियन
Q.7. अमेरिका
और अन्य देशों के बीच "NATO सैन्य अभ्यास" कहां
आयोजित किया जा रहा है ?
Ans. अल्बानिया
Q.8. 'चांडलर
गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021' के अनुसार भारत का रैंक क्या है
?
Ans. 49वें
Q.9. DRDO के
द्वारा कौनसी 'एयर टू एयर मिसाइल' का
सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. पाइथन-5
Q.10. 2 मई
को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व
हास्य दिवस
डेली करेंट अफेयर्स : 03 मई 2021
1. सीएसआईआर विभाग के संयुक्त सचिव तथा वित्तीय सलाहकार चेतन प्रकाश जैन को किसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
उत्तर : सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
2. किस राज्य ने अगले 15 दिनों के लिए अंतर्राज्यीय बस सेवा को बंद करने की घोषणा की है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश सरकार
3. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन एवं कानून मंत्री का लम्बी बीमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : श्रीचंद
4. किस राजनीतिक रणनीतिकार ने चुनाव प्रबंधन से सन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर : प्रशांत किशोर
5. पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने 213 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है?
उत्तर : तृणमूल कांग्रेस
6. भारतीय-अमेरिकी अरबपति व्यवसायी विनोद खोसला ने भारत में अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कितने डॉलर की मदद देने की घोषणा की है?
उत्तर : 1 करोड़ अमरीकी डॉलर
7. 02 मई को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर : विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day)
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 3,68,147 (3417 मौतें)
9. बीसीसीआई के किस पूर्व चयनकर्ता एवं राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : किशन रूंगटा
10. किस देश ने अपने नागरिकों को भारत सहित 7 देशों की यात्रा करने पर रोक लगा दी है?
उत्तर : इजरायल