MP Board Exams 2021: 10वीं, 12वीं की बोेर्ड परीक्षाओं पर फैसला जल्द,जाने कौन सी ऑनलाइन क्लास हुई बंद

Admin
0

MP Board Exams 2021: मध्य प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी रहेंगी. वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्य में जल्द ही फैसला किया जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण पहली से आठवीं और 9-11वीं की ऑनलाइन कक्षाओं को एक माह के लिए बंद कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द ही फैसला कर सकता है. स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने को लेकर विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. साथ ही सीबीएसई और विभिन्न राज्यों के मंडलों से भी मशविरा किया जा रहा है.

11वीं तक ऑनलाइन कक्षाएं एक माह के लिए बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी कक्षाओं की में हो रही ऑनलाइन पढ़ाई को 31 मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहली से आठवीं और 9-11वीं की ऑनलाइन कक्षाओं को एक माह के लिए बंद कर दिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा


इसलिए बंद की गई ऑनलाइन कक्षाएं

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों में डर और तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा सकता है. राज्य में 1 मई 2021 से 31 मई 2021 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों(CBSE-ICSE से संबंधित) की ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दिया गया है. यह आदेश कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं और 9वीं व 11वीं कक्षाओं पर लागू होगा.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!